• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घात लगा चाचा ने भतीजे को मार दी गोली, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 13, 2022

रोहित – 7903735887 

हिलसा थाना अंतर्गत कैंतिया बिगहा गांव में मंगलवार की सुबह खेत पटवन कर रहे भतीजे को चाचा ने घात लगाकर गोली मार दी। जख्मी विजय कुमार के पुत्र पिंटू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के हाथ में लगी है। भूमि विवाद में घटना का आरोप चाचा पर लगा है।

परिवार ने बताय कि पिंटू विवादित भूमि पर फसल पटवन का कार्य कर रहा था। तभी उसका चाचा वहां आ धमका और दोनों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते उसके चाचा ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। पीड़ित के द्वारा अगर आवेदन प्राप्त होता है तो जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।