न्यूज नालंदा – जाम में फंसा एंबुलेंस, बीमार की चली गई जान, जानें मामला…
राज – 7903735887
लहेरी थाना क्षेत्र के भराव मोड़ के समीप एंबुलेंस के पौन घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण बीमार अधेड़ की मौत हो गई। परिजन मौत का जिम्मेवार जाम को बता रहे हैं। परिवार ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के भराव मोड़ पर भीषण जाम था। जहां पौन घंटा तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही। जिससे मरीज की जान चली गई।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस शहर में भीषण जाम से इंकार कर रही है। दावा किया जा रहा है कि सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भारी संख्या में ट्रैफिक कर्मी सड़क पर तैनात थे। मृतक सिलाव के कड़ाह गांव निवासी 50 वर्षीय मो. शेक हैं। परिवार ने बताया कि सोहसराय के निजी क्लिनिक में मरीज का इलाज कराया जा रहा था। अधेड़ को हार्ट की बीमारी के साथ तेज बुखार थी। निजी क्लिनिक से रेफर किए जाने के बाद मरीज को एंबुलेंस से विम्स ले जा रहे थे। भरावपर भीषण जाम लगा था। पौन घंटा तक जाम में रहने के कारण एंबुलेंस में मरीज की मौत हो गई।
ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह बताया कि भराव चौक के समीप पौन घंटा तक जाम रहने की बात गलत है। सीएम के आगमन को ले यातायात को सुचारू रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे। बहरहाल, एसपी के आदेश पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा।