न्यूज नालंदा – एम्बुलेंस चालकों के आन्दोलन को मिला भाकपा का साथ, डीएम को ज्ञापन दे…
राज – 9334160742
बिहार शरीफ सदर अस्पताल के समीप सड़क किनारे लगे प्राइवेट एंबुलेंस वाहनों पर फाइन किए जाने के विरोध में एंबुलेंस चालकों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। चालकों के आंदोलन का भाकपा पार्टी का भी साथ मिल रहा हैं। पार्टी के शिव कुमार यादव ने बताया कि पिछले 8 अगस्त को सड़क किनारे खड़े एंबुलेंस चालकों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क जाम करने , कागजात नहीं रहने का आरोप लगा कर फाइन वसूला गया। जबकि सारी गाडियां सड़क के किनारे खड़ी थी । इससे किसी तरह का कोई जाम नहीं हो रहा था । अस्पताल के आस पास ही रहने पर ही हम मरीज को कहीं जरूरत पड़ने पर दूसरी अस्पताल में लेकर जा सकते हैं । इसी से हमारा रोजी रोटी चलता है। यदि हमें यहां से तंग किया जाता है तो फिर हम लोग अपनी वाहनों को कहा लगाएंगे । पढ़ने पर हम लोग सरकारी सेवा में भी मदद करते हैं । निजी एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बैठक में हमलोगों ने निर्णय लिया है कि कृषि कार्यालय रोड में एंबुलेंस को लगाने की इजाजत दी जाए ताकि हम लोगों की सेवा भी करते है और हमारा भी रोजी रोटी चलता रहेगा । यदि हम लोगों को यहां से भी हटाया गया तो हम लोग पूरे जिले में चक्का जानकर उग्र आंदोलन करेंगे । बैठक में डब्लू कुमार नीरज कुमार मुन्ना कुमार अशरफ, अतीफ के अलावा कई चालक मौजूद थे।