January 17, 2025

न्यूज नालंदा – पुलिसिया दादागिरी के बाद छावनी बना अम्बेर चौक, जानें घटना…

0
HANGAMA 02.

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र का अम्बेर चौक मंगलवार की देर शाम पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दरअसल हनुमान मंदिर में मंगल आरती के दौरान पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज कर दी। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जिससे महिला उर्मिला देवी समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद बजरंग दल के लोग उग्र होकर हंगामा करने लगे। भीड़ रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस को खदेड़ दी। आक्रोशित सड़क जामकर एसपी-डीएसपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगें। हंगामा बढ़ने की सूचना के बाद डीएसपी दलबल के साथ पहुंच गए। चौक को छावनी में तब्दील कर दिया गया। हालांकि, उग्र भीड़ के तेवर देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इसके बाद एसडीओ अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंचे। उनकी गाड़ी पर भी रोड़ेबाजी हुई। हालांकि, चालक वाहन लेकर निकल गया। आक्रोशित लोग दोषी पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। एसडीओ ने बताया कि लिखित शिकायत मांगी गई है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।
बजरंगल दल के जिला गोरक्षा प्रमुख विक्की सिंह ने बताया बताया कि आरती के दौरान एकाएक पुलिस श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाने लगी। जिससे महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद भीड़ हंगामा करने लगी। हनुमान मंदिर में वर्षों से सड़क पर खड़े होकर श्रद्धालु मंगल आरती करते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed