• November 20, 2025 8:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अजब: तीन बच्चों की मां ने कहा, नहीं रहूंगी साहब …

ByReporter Pranay Raj

Mar 13, 2023

राज – 7903735887 

नालंदा में सोमवार को अजब प्रेम कहानी सामने आई। चंडी थाना क्षेत्र के पीनी गांव में 3 बच्चों की मां को लेकर 3 बच्चों का पिता रविवार को फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने सोमवार को बरामद कर ली। दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं।

प्रेमी विनोद पासवान की पत्नी रिंकू देवी ने अपने पति विनोद पासवान को गाँव के हीं नरेश पासवान की पत्नी नीलम देवी के साथ भाग जाने का आवेदन दिया था। वहीं नरेश पासवान ने भी अपनी पत्नी नीलम देवी के भागने का आवेदन थाने में दिया था। दरअसल होली के बाद मायके जाने के बात कह महिला अपनी छोटी बच्ची को लेकर रविवार को युवक के साथ फरार हो गई थी। महिला का पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था। इसी का फायदा उठाकर पड़ोस के युवक से उसकी जान पहचान के हो गई और दोनों में घंटों बातचीत होने लगी।

प्रेमिका नीलम देवी की मानें तो करीब साल भर से फोन पर उन दोनों के बीच बातचीत हो रही है। वह पिछले 5 महीने से विनोद पासवान से रिलेशनशिप में है। अब वह 1 महीने की गर्भवती भी है। रविवार को वह एक बच्चे को लेकर घर से भाग गई और बिहारशरीफ में शादी कर ली। जहां से विनोद पासवान उसे लेकर दूसरे जगह चला गया। अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

वहीं महिला के पति और युवक की पत्नी का कहना है कि इसके पहले भी दो तीन महिलाओं को झांसा देकर विनोद पासवान लेकर भाग चुका है।
चंडी थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्यवाई की जा रही है।