राज – 9334160742
नालंदा जिले के सोहसराय स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर के छात्रों ने इस साल भी इंटरमीडिएट परीक्षा में जबरदस्त सफलता हासिल की है। कोचिंग संचालक श्रवण कुमार मेहता ने बताया कि उनके संस्थान से 170 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 165 ने प्रथम श्रेणी से पास किया है । इसमें 90% तक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
टॉपर्स में सानिया जरीफ ने 448 अंक, पूनम कुमारी ने 433, नेहा कुमारी ने 411, लव कुमार ने 399, सुधांशु कुमार ने 396 और मनस्वी ने 392 अंक हासिल किए हैं। इनके अलावा कई अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया है।
सफल छात्राओं ने कहा :
सफल छात्रों का कहना है कि परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नियमित पढ़ाई, अनुशासन और सकारात्मक सोच जरूरी है। कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है , अगर हम लक्ष्य को स्पष्ट रखें और निरंतर प्रयास करें तो सफलता जरूर कदम चूमेगी। कठिन विषयों को छोटे भागों में बांटकर पढ़ना, रोज रिवीजन करना और समय-समय पर मॉक टेस्ट देना परीक्षा में सफलता की कुंजी है। इसके अलावा, अच्छी नींद और स्वस्थ जीवनशैली भी पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखने में मदद करती है।
इस अवसर पर कोचिंग के शिक्षक नीरज कुमार, सुशील कुमार, शशि भूषण कुमार, मनीष रंजन समेत अन्य शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

