• November 20, 2025 7:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – औषिधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार तो सचिव बनें अजय कुमार….

ByReporter Pranay Raj

Mar 27, 2022

राज – 7903735887

बिहारशरीफ के आईएमए सभागार में नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ के आम सभा सह चुनाव सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें निर्विरोध अमरेंद्र कुमार मुखिया जी को अध्यक्ष तो सचिव अजय कुमार गुप्ता चुने गए । इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दवा का व्यापार एक मानवता का व्यापार है ।यह व्यापार के साथ-साथ यह मानव सेवा एवं समाज सेवा से जुड़ा हुआ है । उन्होंने आम लोगों से अनुरोध किया है कि सभी दवाएं उपभोक्ताओं को पक्का बिल देकर ही दवा का व्यापार करें । इसे अपने उपभोक्ताओं के हित में बताते हुए कहा कि दवा लाइसेंस धारी जो हमारे सदस्य हैं उनसे ही दवा लें । जिससे कि सही दवा ,सही दाम व सही रखरखाव के अनुसार मिले । आजकल छूट का प्रलोभन देकर इसका व्यापार करना चाहते हैं उनका रखरखाव ठीक नहीं है । न हीं ऑनलाइन के चक्कर में दवा की खरीद करें । इससे सही गुणवत्ता की दवा आपको नहीं मिल पाएगी ।

इस मौके पर राज्य संगठन के पर्यवेक्षक सतीश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव मगध जोन महेंद्र कुमार, संगठन सचिव बिपिन बिहारी सिन्हा, संयोजक रणधीर कुमार सिंह, संयुक्त सचिव केएनपी सिंह, रमेश कुमार सिन्हा, संजय जमुआर, सत्येंद्र कुमार मुख्य चुनाव अधिकारी जनार्दन प्रसाद सिन्हा सहायक चुनाव अधिकारी शिवकुमार प्रसाद और प्रफुल्ल रंजन की देख रेख में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी ।

किन्हें मिली जिम्मेवारी

अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ मुखिया जी, सचिव अजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार ,संगठन मंत्री राजेश कुमार, उपाध्यक्ष रणवीर कुमार सिन्हा और राजकुमार ,संयुक्त सचिव अनुज कुमार व श्रवण कुमार को सत्र 2022- 25 का सदस्य चुना गया है ।