न्यूज नालंदा – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल : गणतंत्र दिवस के साथ – साथ धूमधाम से मां शारदे को किया गया नमन….
सौरभ – 7903735887
बिहारशरीफ खंदकपर सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजनोत्सव धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के महापौर अनीता देवी ,उपमहापौर आईशा शाहिन, एएसडीएम मुकुल पंकज मणि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर आगत अतिथियों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी को पाने के लिए कई देशभक्तों ने अपनी जान की बाजी लगा दी । जिसे हम कभी भुला नहीं सकते हैं । हम अपने इस राष्ट्रीय ध्वज को कभी झुकने नहीं देंगे ऐसा आज के दिन हम लोग यह संकल्प लेते हैं ।
विद्यालय के सचिव पंकज कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है । जिसमें छात्राएं द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं । विद्यालय में इस तरह से छात्राओं को शिक्षा दी जाती है जिससे आगे चलकर वे अपने मुकाम को हासिल कर सकें ।
विद्यालय की निदेशक खुशबू कुमारी ने बताया कि आज बड़े ही गर्व की बात है कि एक ओर जहां मां शारदे की आराधना हो रही है वहीं दूसरी ओर हम लोग गणतंत्र दिवस पर अमर शहीदों को याद कर रहे हैं । इसी को लेकर विद्यालय में बच्चों के बीच कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । शिक्षा के साथ-साथ इस तरह के आयोजन से बच्चों में मानसिक विकास होता है । मौके पर मनोज कुमार तांती , दानिश मल्लिक के अलावे कई लोग मौजूद थे |