न्यूज नालंदा – इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर ,परिजनों ने क्लीनिक में किया हंगामा…
राज – 7903735887
लहेरी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में बुधवार को इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया। अस्पताल से घर ले जाने के दौरान मरीज की मौत हो गयी। इसके बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। अस्पताल संचालक पर मोटी रकम लेने का आरोप लगाने लगे। बाद में लोगों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया।
परिजनों ने बताया कि शेखाना मोहल्ला निवासी हसीबा खातून को 28 अप्रैल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से पावापुरी रेफर किया गया। पांच मई को उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां मरीज की हालत और बिगड़ गयी। 72 घंटे तक परिजनों को स्थिति की जानकारी नहीं दी गयी। सोमवार को डॉक्टर ने बताया कि हालत में सुधार हो रहा है। बुधवार को घर ले जाने के बाद उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने मोटी रकम वसूलने और कर्मी पर हाथापाई करने का आरोप लगाया।
हालांकि, अस्पताल संचालक ने आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि परिजन खुद ही मरीज को अस्पताल से ले गये थे। मात्र 12 हजार का बिल था। उसमें से भी 4400 रुपये माफ कर दिये गये थे।