• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की तलाश में लापरवाही का आरोप लगा आगजनी कर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Mar 16, 2022

राजा – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह मोहल्ला से मो. कैसर का 25 वर्षीय पुत्र मो. लाला तीन दिनों से लापता है। मोहल्ले के कीचड़युक्त तालाब में उसकी तलाश की जा रही थी। तलाश में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को गगनदीवान मोहल्ला के समीप सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। लोग प्रशासन पर लापता की तलाश में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

लापता युवक के परिजन राजा ने बताया कि रविवार की रात पुलिस छापेमारी करने आई थी। पुलिस को देख तीन युवक तालाब में कूद गया। तब से लाला लापता है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मी तालाब में युवक की तलाश कर रहे हैं। एसडीआरएफ टीम भी बुलाया गया है।