न्यूज नालंदा – उत्पाद विभाग पर आरोप, मुफ्त में पान मसाला-सिगरेट नहीं देने पर नाबालिग को पीटा….
राज – 7903735887
उत्पाद विभाग के कर्मी अपने कारनामों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उनका नया कारनामा सामने आया है। चाय-पान की दुकान चलाने वाले दंपत्ति के किशोर पुत्र को पीटने का आरोप लगा है। घटना शुक्रवार की देर शाम लहेरी थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ के पास हुई। जख्मी बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी धर्मेन्द्र चौधरी के पुत्र सन्नी कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है।
उसने बताया कि वह भी दुकान में कभी-कभी मां-बाप का हाथ बंटाता है। शुक्रवार की शाम साढ़े आठ बजे वह दुकान में अकेला था। तभी तीन वाहनों पर सवार उत्पाद विभाग के कर्मी वहां पहुंचे और गुटखा व सिगरेट की मांग की। उसने निकालकर दे दिया। रुपये मांगने पर शराब बेचने का आरोप लगाकर पीटने लगे। किशोर ने गुटखा-सिगरेट के साथ पांच हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।