• November 20, 2025 7:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की हुई लॉचिंग, जानें खासियत ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 18, 2021

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की लॉचिंग की गयी। सदर एसडीओ कुमार अनुराग व डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी द्वारा उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में इंटरनेट जरुरी हो गया है। हर कोई व्यक्ति बिना इसके अपने आप को अधूरा महसूस करते हैं | कम कीमत में बेहतर नेट की सुविधा मिले तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के ऑथोराइज्ड पार्टनर एचीवर्स ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विसेज के अधिकारियों ने बताया कि फ्री राउटर व फ्री इंस्टॉलेशन के साथ मनचाहा प्लान शुरू कर सकते हैं। मौके पर विजय प्रभात, राजीव कुमार, गुंजन कुमार, दीपक राय, अमित कुमार आदि मौजूद थे।