• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एयरफोर्स कर्मी की हो गई मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Oct 29, 2021

सौरभ – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले में पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एयरफोर्स कर्मी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को हुई। मृतक इमादपुर निवासी अरविंद सिंह के 38 वर्षीय पुत्र कुमार अंगराज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टेक्निकल विभाग में कार्यरत थे।

परिवार ने बताया कि अंगराज छुट्‌टी में घर आए थे। उन्होंने नईसराय में एक मकान लिया था। अपने घर की छत पर वे खड़े थे। उसी दौरान पडोसी के निर्माणाधीन मकान की दीवार उनपर आ गिरी। जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।