• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमी द्वारा मांग में सिंदूर भरने पर प्रेमिका ने कहा- कर लूंगी खुदकुशी…

ByReporter Pranay Raj

Jan 4, 2022

राज – 7903735887 

नवादा जिले के प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर सोहसराय के सूर्य मंदिर में शादी रचा ली। बिन लग्न व बैंड बाजे की शादी देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक ने चुटकी भर सिंदूर प्रेमिका की मांग भरकर शादी की रस्म पूरी की। युवक नवादा जिला के अटारी थानाक्षेत्र के धमौल गांव निवासी नीतीश कुमार है।

युवक ने बताया तीन पहले स्कूल में पढ़ाई के दौरान दोनों की पहचान हुई। जिसके बाद मिलना जुलना होने लगा। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। स्कूल से दोनों कॉलेज पहुंच गए। घर वालों को प्रेम संबंध का पता चला तो उन्होंने अंतरजातीय विवाह से इंकार कर दिया। इस कारण दोनों ने भागकर शादी रचाई। युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी रचाई है। घरवाले परेशान करेंगे तो वह खुदकुशी कर लेगी।