• November 20, 2025 5:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कमरे का नजारा देख परिवार सन्न, फंदे से लटकी थी….

ByReporter Pranay Raj

Mar 2, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

गिरियक थाना क्षेत्र के महतपूरा गांव में इंटर की परीक्षा के बाद तनाव में चल रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक उदय पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है । परिजनों ने बताया कि वह इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दिया था । परीक्षा के बाद से ही वह रिजल्ट को लेकर तनाव में चल रहा था ।

इसी तनाव के कारण बीती रात जब घर के सभी सदस्य सो गए तो वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फंदे से झूल गया । सुबह जब काफी देर तक वह अपना दरवाजा नहीं खोला तो परिजन खिड़की से अंदर झांक कर देखें तो उसे फंदे से झूलता पाया । जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गया । किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिजन उसके शव को नीचे उतारे । सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी ।

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि किशोर इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दिया था । परीक्षा के बाद से वह तनाव में चल रहा था । पिता द्वारा यूडी केस दर्ज कराई गई है । शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दी गयी है ।