न्यूज नालंदा – दो की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ व होमगार्ड की पिटाई, जानें क्यों भड़की भीड़…
राज – 7903735887
पावापुरी ओपी क्षेत्र के करमपुर गांव के पास एनएच 20 पर सोमवार को बस से कुचलकर बाइक सवार कृषि विभाग के दो डाटा एंट्री ऑपरेटर की जान चली गई। दोनों कर्मी नवादा ड्यूटी जा रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई। स्थानीय पुलिस शव को परिजनों के हवाले कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। यहां सूचना के घंटों बाद भी नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम कराने अस्पताल नहीं पहुंची। जिसके बाद दोनों मृतक के परिजन आक्रोशित हो हंगामा करने लगे।
इनकी हुई मौत
मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय निवासी स्व. सुरेश मिस्त्री के 37 वर्षीय पुत्र बिपीन बिहारी और सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी विशेश्वर ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार शर्मा हैं।
तोड़फोड़ कर होमगार्ड को पीटा
आक्रोशितों ने रोड़ेबाजी करते हुए पोस्टमार्टम कक्ष के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। तैनात होमगार्ड जवान की पिटाई भी कर दी। हंगामा शांत होने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आएं। जिसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
विम्स पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि घटना के बाद जख्मी को विम्स ले जाया गया। जहां के चिकित्सकों ने जख्मी को बिना हाथ लगाए रेफर कर दिया। बिहारशरीफ लाने के दौरान जख्मी की जान चली गई। विम्स में इलाज होती तो शायद जान बच सकती थी।
मुआवजा आश्वासन
हंगामा के बाद सीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ राजीव रंजन अस्पताल पहुंच गए। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रावधान के तहत आश्रितों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर हंगामा करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।