राज – 9334160742
दीपननगर थाना अंतर्गत देवीसराय बाईपास के पास स्थित निजी क्लिनिक में ऑपरेशन से प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनएच 20 जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटाया। करीब आधे घंटे बाद एनएच पर यातायात सुचारू हो सका। मृतका चंडी थाना क्षेत्र के बदरवाली गांव निवासी राहुल कुमार की 28 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी है।
परिजनों ने बताया कि क्लिनिक संचालक ने प्रसव कराने के एवज में 60 हजार रुपया लिया। इसके बाद खून की कमी बताकर 10 हजार लिया। प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई। मौत होने के बाद मृतका को रेफर कर दिया। नवजात स्वस्थ है।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी। मौत के बाद क्लिनिक संचालक व डॉक्टर फरार हैं।

