• November 20, 2025 5:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेजुबान की मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Jul 7, 2025

राज –  9334160742 

सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव-मैजरा पथ पर कटहैन पुल के पास करंट की चपेट में आकर दुधारु भैंस की मौत हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण बिजली विभाग व एक निजी शिक्षण संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष इरफान खां मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाकर पुलिस जाम हटाई। पशुपापलक मोतिया बिगहा निवासी संटू यादव ने बताया कि घटना में उनका हजारों का नुकसान हो गया।

ग्रामीण सुरेन्द्र यादव, सुरेश यादव, प्रमोद यादव, सुनील यादव आदि ने बताया कि घटनास्थल के पास निजी शिक्षण संस्थान है। वहां 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गया है। यह जमीन से मात्र दो-तीन फीट उपर झूल रहा है। बिजली विभाग के साथ संस्थान के निदेशक से भी इसे ठीक करने की गुहार लगायी गयी थी। दो महीने बाद भी तार को ऊपर नहीं किया गया।

सोमवार की शाम मवेशी चरते-चरते यहां पहुंच गया। तार के सम्पर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी करंट से मौत हो गई। पीड़ित संटू ने बताया कि भैंस का दूध बेचकर परिवार का गुजारा कर रहे थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा गया है। बिजली विभाग के जेई कासिम रेड्डी ने बताया कि पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।