• November 20, 2025 7:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरी के बाद सीनाजोरी, बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा …..

ByReporter Pranay Raj

Oct 10, 2022

राज- 7903735887 

पावापुरी ओपी अंतर्गत स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान सोमवार काे घंटों रणक्षेत्र बन गया। बच्चे की मौत के बाद परिजन आंसू बहाते हुए हंगामा कर रहे थे। जिन्हें इंटर्न छात्रों और उनके सहयोगियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सबसे शर्मनाक तो यह हुआ कि शव लोड वाहन पर रोड़ेबाजी व लाठी बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

राजगीर एसडीओ और डीएसपी दलबल के साथ पहुंचे तो उपद्रव रुका। मृतक सांयडीह गांव निवासी चिंटू कुमार का 11 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार उर्फ गोल्डन है। बच्चा साइकिल से गिर गया था। जिससे उसे पेट में दर्द था। सुबह में उसे इलाज के लिए लाया गया। परिजन ने आरोपों में बताया कि इमरजेंसी में सीनियर या जूनियर डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद इमरजेंसी और ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया। आए मरीज अपनी सुविधानुसार निजी क्लिनिक लौट गए। इंटर्न डॉक्टरों के आह्वान पर सेवा बाधित की गई थी। एसडीओ ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से केस का आवेदन ओपी में दिया गया है। जांचोपरांत पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करेगी।