November 15, 2024

न्यूज नालंदा – चार की मौत के बाद कहीं चालक की पिटाई तो कहीं सड़क पर आगजनी…

0

राज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। रहुई में बाइक चालक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा। इधर, करायपरसुराय में ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया। इसी तरह दीपनगर के कंचनपुर में भी एनएच 20 को जाम कर दिया गया। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
मौत नं. 01
रहुई थाना क्षेत्र के काजीचक मोड़ के समीप बुधवार को बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। जबकि, उनका पुत्र जख्मी हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक सवार युवक को पकड़कर, उसकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को भीड़ से मुक्त करा, उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई में देरी होने पर चालक मॉब लिंचिंग का शिकार हो सकता था। इसके बाद भीड़ ने मुआवजा की मांग करते हुए बिहटा-सरमेरा फोरलेन को जाम कर दिया। पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे आक्रोशितों को शांत कराया। करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। मृतका रामपुर गांव निवसी कारू यादव की 35 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी है। जख्मी पुत्र धर्मेंद्र कुमार को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। हंगामा शांत होने पर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।
मौत नं. 02
दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि, दूसरा सवार जख्मी हो गया। दुर्घटना बुधवार शाम हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए एनएच 20 को जाम कर दिया। मृतक नवादा जिला के दौलतपुर गांव निवासी गुंजन मांझी का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू मांझी है। जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने प्रावधान के तहत मुआवजा का अश्वासन से आक्रोशितों को शांत कराया। करीब एक घंटे बाद एनएच पर यातायात सुचारू हो सका। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
मौत नं. 03
करायपरसुराय थाना अंतर्गत डियावा हॉल्ट के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। मृतक डियावा गांव निवासी विनोद ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजन के हवाले कर दिया। परिजन शव लेकर लौट आएं। इसके बाद फतुहा मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोग मौत को हत्या बता, बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ आ गई। पदाधिकारी आक्रोशितों को समझाने में जुटे हैं।
मौत नं. 04
राजगीर थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में मंगलवार की रात युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक विशेश्वर यादव का 23 वर्षीय पुत्र लल्लू यादव है। सूचना पाकर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
परिवार ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने से युवक तनाव में चल रहा था। इसी कारण उसने खुदकुशी कर ली।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। खुदकुशी के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed