न्यूज नालंदा – थाना में महिला की मौत के बाद गिरी एसपी की गाज, जानें पूरी घटना…
राज – 7903735887
रहुई थाना में सोमवार की सुबह तीन बच्चों की मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पुलिस महकमा सकते में आ गया। एसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर, जांच में जुट गए। मृतका सैदल्ली गांव निवासी रुदल यादव की 45 वर्षीया पत्नी अंजू देवी है। वह प्रेमी संग फरार हो गई थी। पुलिस प्रेमी और महिला को पटना रेलवे स्टेशन से बरामद कर रविवार की रात थाने लाई थी। उसी दौरान सुबह में महिला ने कपड़े का इस्तेमाल कर फांसी लगा, इहलीला समाप्त कर ली।
एसपी ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि महिला ने खुदकुशी की है। लापरवाही बरतने वाले दो पदाधिकारी समेत तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वहीं, ग्रामीण व परिजन घटना का कारण पुलिस प्रताड़ना व आत्मग्लानि बता रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
प्रेमी संग हो गई थी फरार
महिला के पति वेना रेलवे स्टेशन में मजदूरी करता है। महिला का प्रेम प्रसंग मई फरीदा गांव निवासी लॉटो चालक लव यादव से था। प्रेमी, महिला का दूर का रिश्तेदार भी था। करीब छह माह पहले उसने महिला के पति से दोस्ती कर ली। इसके बाद वह अक्सर घर आने-जाने लगा। उसी दौरान युवक का तीन बच्चों की मां से प्रेम संबंध हो गया। 19 मई को महिला तीन बच्चे और पति को छोड़कर, प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद उलटे युवक के परिवार ने महिला के पति समेत दो को आरोपित कर 21 मई को बिहार थाना में अपहरण का केस दर्ज करा दिया। अगले दिन महिला के पति ने पत्नी के अगवा की एफआईआर रहुई थाना में दर्ज कराई। नगर थाना पुलिस रविवार को दोनों को रहुई पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दोषियों पर कार्रवाई तय
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि यह मानवाधिकार से जुड़ा मामला है। डॉक्टरों की टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉडिंग हुई। प्रारंभिक जांच में लापरवाही बरतने वाले केस के आईओ जितेंद्र कुमार, ओडी पदाधिकारी प्रवीण प्रताप सिंह और संतरी विभा कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस प्रताड़ना मामले की दंडाधिकारी जांच करेंगे। जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई होगी। थाने के सीसीटीवी फुटेज जांच से स्पष्ट होता है कि महिला ने खुदकुशी की है।