November 15, 2024

न्यूज नालंदा – थाना में मौत के बाद बवाल पर थानेदार समेत दो सस्पेंड, जानें पूरी घटना…

0

राज – 7903735887 

तेल्हाड़ा थाना में रविवार की रात युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार को सूचना दिए बिना गुप्त तरीके से शव हटा दिया गया। अगली सुबह परिवार को मौत की भनक लगी। तब सैकड़ों ग्रामीण व परिजन थाना का घेराव करते हुए सड़क जामकर हंगामा करने लगें।

परिवार पिटाई से हत्या का आरोप लगा रहा है। जबकि, पुलिस खुदकुशी बताते हुए दावा कर रही है कि घटना का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मृतक हिलसा के कोरमा गांव निवासी उद्दी यादव का 40 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव उर्फ पहलू है।

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में 18 नवंबर की रात हिलसा के कोरमा पंचायत की उप सरपंच लीला देवी के पति ललित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी मामले में पुलिस कृष्णा यादव समेत अन्य को 17 जनवरी की रात पूछताछ के लिए थाना लाई। पुलिस दावा कर रही है कि युवक को कम्प्यूटर कक्ष में रखा गया था। जहां वायर का इस्तेमाल कर उसने खिड़की के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना को फुटेज में कैद होने की बात पुलिस कह रही है।

परिजनों ने बताया कि कृष्णा यादव की बेरहमी से पिटाई कर हत्या में संलिप्ता कबूलने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। भतीजा मिट्‌टू ने बताया हिरासत में लेने के बाद पुलिस दो दिनों तक चाचा से मिलने नहीं दी। गाली-गलौज कर परिवर को भगा दिया जाता था।

तीसरे दिन मिलने गए तो चाचा ने बताया कि थानेदार समेत दस पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत्त हो रात में उनकी पिटाई करते हैं। नाबालिग समेत तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था। तीनों थानेदार की जाति के थे। इस कारण उन्हें डेढ़ लाख रुपया लेकर रिहा कर दिया गया। जबकि, उनके चाचा की पिटाई कर हत्या कर दी। करीब 8 घंटे बाद हंगामा शांत हुआ।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अोडी ड्यूटी में तैनात दारोगा विजय कुमार उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया। परिवार के आरोपों की जांच की जा रही है। दंडाधिकारी की निगरानी में मेडिककल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जिला जज से न्यायिक जांच का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा एक जांच टीम गठित की गई है। जिसमें दूसरे अनुमंडल के डीएसपी-इंस्पेक्टर समेत तीन पदाधिकारी होंगे। दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। फुटेज देखने से प्रतीत होता है कि युवक ने कम्प्यूटर के वायर का इस्तेमाल कर फांसी लगा खुदकुशी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed