न्यूज नालंदा – पिकअप पर लोड कुरकुरे कार्टन हटाने पर मिली लाखों की शराब खेप…

राज – 9334160742
गिरियक थाना अंतर्गत खराट मोड़ के पास कार्रवाई कर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब-बीयर लोड पिकअप जब्त कर लिया। शराब-बीयर पिकअप पर कुरकुरे के कार्टन के बीच छिपाकर रखी गई थी। वाहन से 1300 पीस केन बीयर और 500 बोतल शराब बरामद हुई। मौसे चालक-खलासी गिरफ्तार कर लिया गया। झारखंड से शराब खेप लाई गई थी।
गिरफ्तार लोगों में लहेरी थाना क्षेत्र के किसान बाग निवासी नीतीश कुमार और दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबिगहा निवासी विकास कुमार है। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली को ले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। उसी दौरान पिकअप से शराब-बीयर खेप बरामद हुई। छापेमारी में उत्पाद इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, सहरियार आलम अंसारी, अशोक कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिलथे।