• November 20, 2025 7:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिम से निकलने के बाद युवक को काल ने लीला, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2023

राज – 7903735887 

नालंदा थाना अंतर्गत विदुपुर गांव के पास शनिवार की देर शाम झरझरिया ठेला के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हाे गई। जबकि, दो सवार जख्मी हो गया। प्रतिबंधित होने के बाद भी इंजन चालित ठेला सड़क पर सरपट दौड़ रहा है। पुलिस उसकी रोकटोक नहीं करती। मृतक बड़गांव निवासी बैद्यनाथ प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र कविराज है। जख्मी रुस्तम कुमार व सानू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सानू ने बताया कि तीनों दोस्त सिलाव के एक जिम में कसरत कर वापस घर लौट रहे थे। विदुपुर गांव के पास सड़क पर बने नाजायज कट से अचानक एक झरझरी वाहन उनकी बाइक के सामने आ गया। उससे टकराकर तीनों युवक सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लाई। जहां से कविराज को रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। सिर में चोट लगने से उसकी जान गयी है। हेलमेट पहने रहता तो जान बच सकती थी। ठैला चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।