न्यूज नालंदा – मौत के बाद गुस्सायी भीड़ ने नर्स की क्लिनिक की छत से नीचे फेंका…
राज – 7903735887
बिहार थाना क्षेत्र इलाके के स्टेशन रोड शारदा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक निजी क्लीनिक में महिला मरीज की मौत के बाद रविवार की रात परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान अक्रोशित भीड़ ने क्लीनिक में मौजूद एक महिला नर्स पूनम कुमारी के साथ मारपीट करते हुए, दूसरे मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं । जख्मी हालत में भी परिजन उसके साथ मारपीट करने पर उतारू थे। हालांकि मौके पर पहुंची 112 आपात सेवा वाहन के जवानों ने महिला को आक्रोशितों के कब्जे से मुक्त करा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया। बवाल शुरू होते ही क्लिनिक संचालक व कर्मी फरार हो गया। मृतका चैनपुरा निवासी राजीव कुमार रंजन की पत्नी गुड़िया कुमारी है। पति ने बताया कि पेट दर्द होने पर वह पत्नी को ऑक्सफोर्ड मेडिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराए थे। नर्स द्वारा गलत दवा-सुई देने से पत्नी की जान चली गई।
जख्मी नर्स पूनम कुमारी के पति के जय कुमार प्रसाद ने बताया कि पत्नी गया जिले में सीएचओ पद पर कार्यरत है। छुट्टी होने के कारण वह घर आई हुई थी। मोहल्ले में एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन जबरन इलाज कराने के लिए साथ चलने को कहे। तब पत्नी जान-पहचान के एक निजी क्लीनिक में लेकर चली गई। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगा कर पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया गया। वहीं, मृतका के परिजन नर्स द्वारा खुद से छत से कूदने की बात कह रहे हैं।
थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि मृतका के पति ने क्लिनिक संचालक व कर्मियों पर इलाज का लापरवाही लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।