November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पॉजीटिव मिलने के बाद मोहल्ले के 22 जगहों को किया गया सील…..

0

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

बिहारशरीफ के एक मोहल्ले के युवक में कोरोना पॉजीटिव मिला है। जिससे जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। आनन फानन में मेडिकल टीम द्वारा मरीज, उसके परिवार और संपर्क में आए लोगों को कोरेंटाइन में भर्ती कराया गया है। युवक 22 मार्च को दुबई से लौटा था | दुबई से लौटने के बाद उसकी जांच में कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिलने पर उसे होम क्वारंटाइन पर रखा गया था।

सतकर्ता के तौर पर 11 अप्रैल को उसके सैंपल की जांच के लिए फिर से पटना भेजा गया। सोमवार की रात नौ बजे उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी। उस युवक को रात में ही पटना के एनएमसीएच में भेजा गया। वहीं जिले के आला अधिकारी मोहल्ले का निरीक्षण कर इन मोहल्लों के सभी 22 मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है। मुख्य निकास द्वारों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।इधर शेखाना व अंबेर मोहल्ला भी दूसरे दिन पूरी तरह सील रहा । नई सराय मोड़ के पास, शेखाना हाई स्कूल से उत्तर नाला के पास, पूर्व में राजाकुआं जाने वाले तिराहा के पास सील किया गया है । इससे पूरे मोहल्ले में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। सीलिंग के बाद ड्यूटी में तैनात जवान आने जाने वाले को रोकते हुए घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed