न्यूज नालंदा -मौत के बाद शराब पिला हत्या का आरोप लगा, पुलिस से हाथापाई…
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – औंगारी थाना के सुल्तानपुर गांव में अधेड़ मजदूर की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित बारात में शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दूल्हे के घर पर आ गए और हंगामा करने लगे। हंगामा की खबर पाकर हिलसा डीएसपी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष दलबल के साथ आ गए। पुलिस की मौजूदगी में आक्रोशितों ने कथित आरोपी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान आक्रोशितों की पुलिस से हाथापाई भी हुई। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर, उसे वायरल कर दिया। हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर एसपी निलेश कुमार भी आ गए। एसपी ने केस दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। मृतक स्व. महेंद्र राम का 50 वर्षीय पुत्र मल्लू राम है। हंगामा के साथ गांव में परिजनों की चीख-पुकार गूंज रही है। अधेड़ नौकर का काम करने के लिए बारात में गए थे।
दत्तू बिगहा गयी थी बारात
सुल्तानपुर गांव निवासी बेचन महतो के पुत्र संतोष की बारात, शुक्रवार की रात दत्तू बिगहा गांव विजय प्रसाद उर्फ चून्नू के घर गई थी। बारात में शनिवार की सुबह मल्लू राम की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अधेड़ को इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव गांव लाने पर हंगामा
मजदूर की मौत के बाद दूल्हे के परिजन शव को वाहन में लोड कर सुल्तानपुर गांव लौट आएं। अधेड़ के परिजनों को जब मौत की खबर मिली तो घर में उनकी चीत्कार गूंजने लगी। इसके बाद परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आक्रोशितों शव को वाहन से उतारने का विरोध कर रहे थे।
शराब पिला हत्या का आरोप
आक्रोशित परिजन और ग्रामीण दूल्हे के परिवार पर शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। जबकि, दूसरे पक्ष के लोग बीमारी से मौत की बात कह रहे थे। हंगामा के दौरान दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने बताया कि मल्लू राम को बारात में नौकर का काम करने के लिए ले जाया गया था। जहां काम में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए दूल्हे के परिवार ने शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस से हाथापाई, कथित आरोपी को पीटा
हंगामा की सूचना पाकर डीएसपी दलबल के साथ मौके पर आ गए। आक्रोशित ने हत्या का आरोप लगाते हुए दूल्हे के परिवार को पकड़ लिया। पुलिस जब बीच-बचाव करने लगी तो आक्रोशित लोग पदाधिकारी से उलझकर, हाथापाई करने लगे। इसके बाद कथित आरोपी की पिटाई की जाने लगी। किसी तरह पुलिस ने कथित आरोपी को भीड़ के चंगूल से मुक्त कराया। गुस्साए लोग आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर एसपी भी गांव पहुंच गए। केस करने का आश्वासन दे, एसपी ने हंगामा शांत कराया।
कैंप किए हैं अधिकारी
तनाव के मद्देनजर डीएसपी इम्तियाज अहमद, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ श्वेताव कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर उपेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ गांव में कैंप किए हैं। बीडीओ ने बताया कि एसपी द्वारा केस का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया गया है। इसके बाद भी आक्रोशित पुलिस द्वारा शव कब्जा करने का विरोध कर रहे हैं। अधिकारी गांव में नजर बनाए हैं। पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजन को 20 हजार की सहायता उपलब्ध कराई गई है।