• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 11 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यवसायी हत्याकांड का तीन बदमाश ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 2, 2024

राज – 7903735887 

बीते 21 मार्च को व्यवसायी अशोक साव की हत्या से हरनौत गर्माया था। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए इलाके के व्यवसायी आंदोलनरत थे। पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए पसीना बहा रही थी। इसी बीच  फिर से अप्रिय घटना को अंजाम करने हरनौत पहुंच गया। गुप्त सूचना पर पुलिस ने हथियार-कारतूस संग तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी बस लूट करने के फिराक में था। पुलिस दावा कर रही है कि पूछताछ में तीनों ने व्यवसायी हत्याकांड में संलिप्ता स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार बदमाशों में नूरसराय के बड़ारा निवासी मनोज पासवान के पुत्र सोनू कुमार उर्फ शिवा, सारे थाना के मानपुर निवासी भुषण प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार, पटना जिला के सकसोहरा थाना के सकसोहरा निवासी वसंत चौधरी के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, 7 कारतूस, चाकू, चार मोबाइल व अन्य आपतिजनक सामान बरामद हुआ।

सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि बदमाश बस लूट करने के फिराक में था। जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस ने तीन बदमाशों को बुढ़िया पुलिस के पास से गिरफ्तार कर लिया। कुछ बदमाश फरार होने में सफल रहा। जिसकी पहचान कर पुलिस छापेमारी में जुटी है। कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस से हाथापाई भी किया। बदमाशों ने हत्याकांड के अलावा अन्य कांडों में संलिप्ता स्वीकार की है।