January 17, 2025

न्यूज नालंदा – साथी की हत्या से अधिवक्ता संघ में उबाल, जानें शहर की वारदात…

0
VAKIL...

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर पंडित गली में बदमाशों ने अधिवक्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिवक्ता की लाश उनके नवनिर्मित मकान के किचन से मिली। मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर रांची रोड निवासी स्व. इंद्रदेव प्रसाद के 48 वर्षीय अधिवक्ता पुत्र सत्येंद्र कुमार सिन्हा हैं। शव जब उनके पुराने आवास पर लाया गया तो मृतक के गले में बंधी रस्सी और काला निशान पर परिवार की नजर गई। साथी के हत्या की खबर पाकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी मौके पर आ गए। परिजन भूमि विवाद में सुनियोजित तरीके से हत्या बता रहा है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

मृतक की पत्नी सोनाली स्वरूप ने बताया कि मंगलवार की देर शाम कोर्ट के काम से कह घर से निर्माणाधीन मकान गए थे। कई बार फोन करने के बाद भी जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तब। परिवार के साथ अपने नए मकान में पहुंचे। जहां किचन में पति की लाश मिली। हृदयाघात से मौत समझ वह शव को घर लेकर आ गए। घर में शर्ट हटाने पर गले में बंधी रस्सी और काला निशान पर उनकी नजर गई। भूमि विवाद में उनके पति की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई।

अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि गले का काला निशान और बंधी रस्सी चीख-चीखकर हत्या की गवाही दे रहा है। पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई करने में  देरी करेगी तो संघ रणनीति बनाकर आंदोलन करेगा। सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed