• July 3, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर अधिवक्ता की पिटाई, 5 पर केस…

ByReporter Pranay Raj

Jan 9, 2023

सूरज – 7903735887 

नगर थाना इलाके के पहड़पुरा निवासी अधिवक्ता परमानंद प्रसाद द्वारा शराब माफिया के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने घर में घुसकर अधिवक्ता और उनके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।

पीड़ित अधिवक्ता ने कुल 5 लोगों के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है। उन्होनें बताया कि रविवार की शाम अपने घर में बैठे हुए थे। तभी तीन की संख्या में बदमाश उनके घर के अंदर कार्यालय में घुस आए और गाली गलौज करते हुए उन पर पिस्टल तान दिया। बदमाशों के द्वारा जान मारने की नीयत से उनपर फायरिंग भी की गई, मगर मिसफायर हो गया। इस दौरान बदमाशों ने उनके एवं घर आए परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तो बदमाश फरार हो गया। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।