न्यूज नालंदा – प्रशासन ने आपसी सौहार्द बिगड़ने के मंसूबे पर फेरा पानी, 250 पर केस…
राज – 7903735887
पुलिस व जिला प्रशासन ने शहर के आपसी सौहार्द बिगाड़ने के मंसूबे पर पानी फेर दिया। बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी व मारपीट हो रही थी। मौके पर पहुंची को आक्रोशितों का कोपभाजन बनना पड़ा। हंगामा बढ़ने पर एसपी हरि प्रसाथ एस, डीडीसी राकेश कुमार, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, एसडीओ कुमार अनुराग, सोहसराय, लहेरी, दीपनगर, रहुई और स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर आ गई। पुलिस त्वरित कार्रवाई कर पूछताछ के लिए तीन लोगों थाने ले आई।
मोहल्ला छावनी में तब्दील हो गया। अमनपसंद पूर्व डिप्टी मेयर नदीम जफर उर्फ गुलरेज के सहयोग से प्रशासन ने हंगामा पर काबू किया। तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाई। घटना में तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने मोहल्ले में शांति समिति की बैठक कर माहौल को सामान्य बनाया। बैठक में शराब ताड़ी बिक्री का मामला उठा। जिस पर एसपी ने दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उपद्रव मामले में पुलिस ने 12 नामजद समेत 250 पर केस दर्ज किया। फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान में जुटी है।
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि पूर्व के विवाद में दो पक्षों में मारपीट-रोड़ेबाजी हुई। समाजसेवियों के सहयोग से उपद्रव पर काबू कर लिया गया। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 12 नामजद समेत 250 पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।