• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बाजार समिति में लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, एसडीओ ने…

ByReporter Pranay Raj

Mar 28, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889

शहर के कुछ इलाके मेें लॉकडाउन का फरमान बेअसर साबित हो रहा है। बाजार समिति में शनिवार को फल-सब्जी खरीदारी करने के लिए नागरिकों की भीड़ लग गई। खरीदारी की आपाधापी में ठेलमठेली हो रही थी। दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे थे।
इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीओ जर्नादन प्रसाद अग्रवाल, सीओ सुनील कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव बाजार समिति पहुंच गए। पदाधिकारी ने दुकानदारों के साथ मीटिंग कर उन्हें आगाह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखने पर प्रशासन कार्रवाई करेगी। इसके अलावा दुकान के बाहर मूल्य तालिका लगाने का निर्देश दुकानदारों को मिला।