• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -सिर में पिस्टल सटा कहा- भर दो युवती की मांग, युवक ने कर दिया ये…

ByReporter Pranay Raj

Feb 5, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – हरनौत थाना क्षेत्र के नेहुसा गांव में सोमवार की रात पकड़ुआ शादी का मामला सामने आया है। पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी बिट्‌टू को उसका दोस्त नेहुसा लेकर आया। जहां पहले से मंडप सजा था। मंडप देख युवक अपने दोस्त की मंशा भांप गया। इसके बाद बिट्‌टू फरार होने का प्रयास करने लगा।


तब ग्रामीणों के सहयोग से युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। युवक के सिर में पिस्टल सटा, दूल्हन बनी युवती का मांग भरने को कहा गया। जान बचाने के लिए युवक ने युवती की मांग भर दी। अगली सुबह दुल्हे के साथ दूल्हन को विदा कर दिया गया। साथ ही दुल्हे को धमकी मिली कि युवती को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने पर परिणाम भुगतना होगा। हरनौत थानाध्यक्ष ने घटना की शिकायत मिलने से इंकार किया।