• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फर्जी ‘प्रेस’ और ‘पुलिस’ लिखे वाहनों पर होगी कार्रवाई …..

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2025

राज – 9334160742 

वाहनों पर फर्जी रूप से प्रेस, पुलिस या आर्मी लिखवाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महानिदेशक ने सभी पत्र लिखकर सभी जिलों में इनपर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। पत्र के अनुसार कई लोग गाड़ी पर प्रेस या पुलिस लिखवाकर बेरोकटोक घूमते हैं। जांच में पता चलता है कि न तो ये पत्रकार रहते हैं न पुलिसकर्मी। अपराधी ऐसे वाहनों का दुरुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो लोग ऐसा लिखवाकर घूम रहे हैं, जल्द से जल्द हटा दें।