• November 20, 2025 7:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर दुकान-वाहन लगानें वालों पर कार्रवाई शुरू , जानें ट्रैफिक पुलिस का अभियान…

ByReporter Pranay Raj

Aug 4, 2023

राज – 7903735887 

इन दिनों ट्रैफिक पुलिस शहरवासियों को जाम से निजात जुटाने में जुटी है। इसके तहत सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस दलबल के साथ खंदक मोड़ पहुंची। जहां से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाई। कुछ फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। लोग ठेला व दुकान समेटकर भागने लगें।

पुलिस दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए कही कि सड़क का अतिक्रमण करने पर कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। एक दिन पूर्व सोहसराय चौक पर अतिक्रमणकारियों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई की।

ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नागरिकों के सहयोग से जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। नागरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए। सभी लोग नियम पालन की ठान लेंगे तो जाम से निजात मिल जाएगा। सड़क पर लगी वाहनों को भी पुलिस जब्त की। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक थानाध्यक्ष संदीप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।