November 15, 2024

न्यूज नालंदा – विशेष अभियान: शराबी के निशानदेही पर कार्रवाई , एक साथ इतना गिरफ़्तार ….

0

सूरज – 7903735887 

पिछले 24 घंटे में जिले भर में मद्य निषेध विभाग के द्वारा चलाए गए महा अभियान के तहत कुल 32 लोगों को अलग अलग थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें बेचने वाले 15 जबकि पीने वाले 17 शामिल हैं।

मध निषेध विभाग के मध निषेध निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में दर्जनों जगह पर छापेमारी की गई। इस क्रम में 15 बेचने वाले जबकि 17 पीने वालों को गिरफ्तार किया गया है। शराब धंधे बाजों से 20 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गई है एवं मौके पर सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी विनष्ट किया गया है।

कहाँ कहाँ हुई छापेमारी

छापेमारी जक्की मुसहरी, जामसारी, परियौना मुसहरी, कमरथु, खोखना, डियावी रेलवे हॉल्ट, वाना बीघा, छतरपुर मुसहरी, हरसैनी, श्रीनगर, लखनु विगहा,ओयाव में की गई।

कौन कौन हुआ गिरफ्तार

शराब कारोबारी निरंजन कुमार, सहेंद्र मांझी, हीरा पासवान, शैलेंद्र यादव, अनुज कुमार, संजीत राम, सुशीला देवी, सुदीला देवी, नीतीश चौधरी, दुलारी देवी, किरण देवी, सुदामा चौधरी, जीखा देवी,उर्बिला देवी,सुनैना देवी शामिल है।

छापेमारी टीम में कौन कौन हुआ शामिल

छापेमारी टीम में मध निषेध विभाग के निरीक्षक राम नरेश महतो के अलावे मध निषेध विभाग के अधिकारी परशुराम प्रसाद यादव, नेहा प्रियदर्शी, रश्मि आनंद, विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी, विरेंद्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा समेत उत्पाद विभाग की पुलिस बल शामिल रही।

नालंदा मध निषेध विभाग के अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर मुख्यालय के आदेश पर जिले भर में महा अभियान चलाकर शराब से जुड़े कारोबारी और इसके सेवन करने वाले लोगों को पकड़ा जा रहा है। गिरफ्तार सभी 32 लोगों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed