February 25, 2025

न्यूज नालंदा – अधेड़ की लाश मिलने पर लगा पीट-पीटकर हत्या का आरोप, पुलिस बता रही…

0
MANPUR HATYA

राज – 9334160742 

मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में एक अधेड़ की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक रामाश्रय पांडेय का 50 वर्षीय पुत्र जयंत पांडेय थे। मृतक के शरीर पर पिटाई के जख्मी व चोट का निशान नहीं है। जिससे पुलिस मौत को संदिग्ध बता रही है।
परिजनों ने बताया कि गांव में मेहनत-मजदूरी करते थे। पूर्व में गांव के लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद बदमाशों ने देख लेने की धमकी दी थी। रात में वह बिहारशरीफ़ से गांव लौट रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या करदी।

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परिजन पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के शरीर पर जख्म या चोट का निशान नहीं है। जिससे संदिग्ध हालत में मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed