न्यूज नालंदा – रंगदारी मांगने का आरोपी अभिषेक चढ़ा पुलिस के हत्थे , जाने कार्रवाई…
राज – 7903735887
लहेरी थाना पुलिस ने पटना में छापेमारी कर बैंक प्रबंधक से 20 लाख रंगदारी मांगने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पटना के खगौल थाना क्षेत्र के छोटी बदलपुरा गांव निवासी जीनू चौधरी का पुत्र अविनाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ छोटू है। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, दारोगा, रविन्द्र कुमार ततमा, मिथिलेश कुमार पंडित समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि एक बैंक के प्रबंधक अरुण कुमार ने घटना की प्राथमिकी लहेरी थाना दर्ज कराई थी। जिसमें एक मोबाइल नंबर को आरोपित किया गया था। 12 अक्टूबर को बदमाश कॉल कर प्रबंधक से 20 लाख रंगदारी की मांग किया। रुपया नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी। मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस पटना पहुंची। बदमाश बार-बार सिम बदल रहा था। इस कारण पुलिस ने पटना में कैंप कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश शराब धंधेबाज है। मनेर व खगौल पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। मनेर में एक ट्रक शराब भी बदमाश का धराया था। जिसके बाद वह दस लाख कर्ज में डूब गया। बैंक प्रबंधक को वह जानता था कि वह संभ्रात परिवार के हैं। इस कारण उन्हें धमकी देकर उनसे 20 लाख रंगदारी की मांग की।