न्यूज नालंदा – वरमाला के दौरान बारात आए युवक की गोली मारकर हत्या…
राज – 9334160742
सारे थाना क्षेत्र के नेरुत गांव में बुधवार की रात वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग होने लगी। उसी दौरान बारात आए एक युवक के सीने में गोली लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गांव निवासी रामशरण यादव के 27 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार शेखपुरा जिला में डंपर चलाने का काम करते थे।
पुलिस बरहोग गांव से शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत बता रही है। परिवार ने बताया कि त्रिलोकी दो दिन पहले गांव लौटा था। बुधवार की रात ज्वाला प्रसाद के पुत्र शंकर कुमार की बारात सारे के नेरुत गांव गई थी। जहां उसकी शादी रंजीत कुमार की पुत्री से हो रही थी। त्रिलोकी भी बारात में गया था। जहां हर्ष फायरिंग के दौरान किसी ने सीने में पिस्टल सटा उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार किसी से रंजिश से इंकार कर रहा है।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि हर्ष फायरिंग में मौत होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस दोनों पक्षों पर पुलिस विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी। बिंद के बरहोग गांव से पुलिस ने शव बरामद किया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार के हवाले कर दिया गया।