• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -चार गोलियां मार युवक की हत्या, ससुराली परिवार पर संदेह…

ByReporter Pranay Raj

Mar 27, 2025

राज – 9334160742 

चंडी थाना क्षेत्र के सैदवरही गांव के पास गुरुवार को बदमाशों ने चार गोलियां मारकर सीएनजी ऑटो चालक की हत्या करदी। गोलियां सिर, कंधा, पेट और कमर में मारी गई हैं। शव ऑटो के चालक सीट पर गिरा था। घटना की भनक लगने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक की पहचान चंडी के गोपी बिगहा निवासी धर्मवीर यादव के रूप में की गई।
परिवार ने बताया कि दस सालों से धर्मवीर का उसकी पत्नी से कोर्ट में रिश्ता खत्म करने का केस चल रहा था। गुरुवार को केस की सुनवाई की फाइनल तारीख थी। युवक हिलसा कोर्ट से गवाही देकर लौट रहा था। उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। परिजन, ससुराली परिवार पर संदेह जता रहे हैं।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।