• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भाभी से मजाक करने पर युवक की हत्या, जाने वारदात…

ByReporter Pranay Raj

May 11, 2025

राज – 9334160742 

थरथरी थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव में शनिवार को बदमाश ने लाठी से पीटकर चचेरे भाई की हत्या कर दी। मृतक 45 वर्षीय अरुण गोप थे। पत्नी को गाली देने के संदेह में बदमाश ने घटना को अंजाम दिया।

परिवार ने बातया कि अरुण शनिवार को बाजार से मटन खरीदकर लाएं। भाभी को वह पकाने बोले। भाभी ने कुछ देर में पकाने की बात कही तो वह मजाक में गाली देने लगे। समीप में चचेरी भाभी थी। उन्हें लगा कि गाली उन्हें दी जा रही है। इसके बाद दोनों का विवाद होने लगा। उसी दौरान पत्नी को गाली देने का आरोप लगाते हुए चचेरे भाई जगदीप गोप ने लाठी से सिर पर मारकर उन्हें जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि मृतक की भाभी ने पांच को आरोपित किया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।