• November 20, 2025 7:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चुनाव प्रचार के दौरान युवती को दिल दे बैठा युवक , ग्रामीणों ने पकड़ करा दी शादी….

ByReporter Pranay Raj

Mar 29, 2022

राज – 7903735887 

पंचायत चुनाव के दौरान वोट मांगने नेताजी के साथ गए एक समर्थक युवक ने युवती को दिल दे बैठे। पहरा बढ़ने पर दोनों घर से भाग गए। तब बेबस होकर परिवार ने दोनों की मंदिर में शादी रचा दी। शादी का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |

मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरबिगहा का बताया जा रहा है | जहां पंचायत चुनाव के दौरान एक नेताजी के साथ प्रचार के लिए साथ घूम रहे युवक ने अपना दिल एक युवती को दे बैठा । दरशल युवक रविकांत रविदास का रिश्तेदार पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहा था | युवक नेता जी के साथ घूम घूम कर चुनाव प्रचार करने का काम किया करता था | इसी दौरान उसका गांव की एक युवती काजल से आंखें चार हो गई।| प्यार परवान चढ़ा तो दोनों में बातचीत होने लगी। फिर चोरी छिपे मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। घंटो मोबाइल पर दोनों के बीच बातचीत होती थी।

इस बात का पता जब युवती के परिजन को लगा तो मिलने और बातचीत पर पाबंदी लगा दिया। इसके वाबजूद दोनों मौका पाकर मिला और बातचीत किया करते थे।पाबंदी बढ़ने पर दोनों साथ जीने मरने का इरादा कर घर से भाग गए।

इस बात का पता जब युवती के परिजन को लगा तो खोजबीन करते हुए पटना में एकसाथ दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद परिजन युवती को घर ले जाने का प्रयास किया पर दोनों गांव नहीं जाने की जिद्द करने लगें। काफी मान मनौअल के बाद गांव जाने को तैयार हुए।

इधर गांव वाले भी तैयार थे। गांव पहुंचते ही मंदिर में दोनों की शादी करा दी। जिसके बाद दोनों सदा के लिए एक हो गए। हालांकि नेताजी चुनाव तो नहीं जीत पाए पर युवक अपना प्यार पाने में सफल रहे।