• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया युवक, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 28, 2025

राज – 9334160742

नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव में रात के अंधेरे में मानसिक रोगी युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सुबह वह शोर मचाने लगा। जिससे ग्रामीणों की नजर उस पर गई। टॉवर पर चढ़ा युवक स्व. सुनील सिंह का पुत्र गोलू था। वह चिल्ला-चिल्लाकर टॉवर से कूदकर खुदकुशी करने की बात कह रहा था। मौके पर जमा ग्रामीण उसे समझाकर नीचे उतरने को कह रहे थे। युवक कह रहा था कि वह लोगों से तंग आ गया है। इस कारण टॉवर से कूदकर जान दे देगा।

सूचना पाकर पुलिस आ गई। पुलिस व ग्रामीणों के घंटों समझाने के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले युवक के माता-पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को उसके परिजन रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया।