न्यूज नालंदा – कूड़ा फेंकने घर से निकली महिला की हो गई मौत…
राज – 9334160742
थरथरी थाना क्षेत्र के छोटकी डीहा गांव में सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका कृष्ण प्रसाद की 64 वर्षीय पत्नी रमुना देवी थीं। परिवार ने बताया कि घर की साफ सफाई करने के बाद महिला कूड़ा को देखने के लिए सड़क पार कर रही थीं।
उसी दौरान तेज गति की बाइक उन्हें टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे महिला जख्मी हो गईं। परिवार के लोग महिला को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज बाइक की पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।