• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालंदा – शिक्षकों के सामने क्लास में महिला ने कर दी छात्राओं की पिटाई, हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Sep 24, 2025

राज – 9334160742 

मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया सराय गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को एक महिला ने शिक्षकों के सामने छात्राओं की लाठी से पिटाई कर दी। घटना की खबर मिलने पर परिजन व ग्रामीण स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे। लोग स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया। एक छात्रा से विवाद होने पर उसकी मां ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

छात्रा सोनाली कुमारी, सुहानी, मीनाक्षी और रिया ने बताया कि महिला डंडा लेकर अपने भाई के साथ क्लास रूम में घुस गई और बाल पकड़कर घसीटते हुए लाठी से पीटने लगी। स्कूल में मौजूद तीन शिक्षकों ने बीच-बचाव का साहस नहीं किया।

थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शर्मा ने बताया कि समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया। छात्रा का आपस में झगड़ा होने पर विवाद हुआ। जिसे बढ़ा-चढ़ाकर प्रचारित किया गया।