• November 20, 2025 6:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीईओ के निधन से शिक्षकों में शोक की लहर…

ByReporter Pranay Raj

Apr 26, 2021

सूरज – 7903735887 

जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के निधन से शिक्षकों में शोक की लहर है। कोरोना ने जिले के एक कुशल, सुयोग्य और समर्पित पदाधिकारी को लील लिया। नवनियुक्त माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक संध के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय एवं प्रदेश संगठन सचिव डॉ विश्वनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि दिवंगत पदाधिकारी शिक्षकों के आत्मीय और प्रिय थे। जिले के सभी शिक्षक उनका आदर और सम्मान करते थे। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान वे अत्यंत ही उदारतापूर्वक बिना भेद भाव के करते थे।

जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि डीईओ केवल संघ संगठन के पदाधिकारियों से बातचीत करके शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण ही नहीं करते बल्कि आमजनो के समस्याओं को निराकरण के लिए दो कदम आगे थे। जिला सचिव राणा रणजीत कुमार, जिला उपाध्यक्षा संध्या कुमारी संयोजक संजय पासवान प्रवक्ता प्रभाकर सिन्हा, कोषाध्यक्ष मो इरशाद आलम अनुमंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार अरूण कुमार सिंह कुणाल कुमार, सत्यानंद , संतोष कुमार पांडेय प्रेरणा कुमारी ,सुदीप कुमार,अनुज कुमार,उषा कुमारी, ओंकार कुमार डॉ अभय कुमार ,मुकेश कुमार ,सुधीर कुमार पाण्डेय,पवन कुमार शांतनु कुमार, ब्रजेश कुमारआदि शिक्षकों ने संयुक्त रूप से एक स्वर में कहा कि इस दुखद समाचार से नालंदा के शिक्षकों के बीच शोक की लहर व्याप्त है।

प्रारंभिक के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश चन्द भारती, सत्यनारायण प्रसाद, रविशंकर पाण्डेय,रूपा कुमारी,सनोज कुमार, राकेश कुमार आदि जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ नालंदा वाट्स एप ग्रुप पर जुड़कर शोक व्यक्त किया।