• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत से कोहराम….

ByReporter Pranay Raj

Apr 22, 2025

राज – 9334160742 

खुदागंज थाना अंतर्गत पचरुखिया मोड़ के समीप सोमवार की ट्रक ने बाइक सवार दो युवकाें को कुचल दिया। जिससे एक युवक की मौके पर जान चली गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कटवारसलपुर निवासी कुंदी यादव का 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार था। घटना के बाद परिवार की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी।

परिवार ने बताया कि युवक अपने दोस्त के साथ सरथुहाडीह गांव गया था। जहां से घर लौटने के दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताय कि घटना के बाद चालक, ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।