न्यूज नालंदा – सावधान :- कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों में एक नालंदा का ,जाने खबर…..
सिटी रिपोर्टर – 7079013889
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के 2 नए मामले सामने आए, जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है | जानकारी के मुताबिक, यह दोनों मरीज नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती हैं और उनकी जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | एक मरीज 33 वर्षीय युवक है जो कि सीवान जिले का रहने वाला है | पिछले ही दिनों वह कतर से लौट कर वापस आया था | दूसरा मरीज नालंदा जिले के नगरनौसा इलाके का रहने वाला है | इन दोनों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई अस्पताल में भेजा गया था | जिसकी रिपोर्ट में दोनों मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं | इस तरह बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 9 पहुंच चुकी है | पिछले दिनों इस जानलेवा बीमारी से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है | वह मरीज मुंगेर जिले का रहने वाला था | गौरतलब है कि मृतक के संपर्क में आने की वजह से दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिनका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है | बिहार में अब तक कोरोना वायरस के कुल 9 मामले हैं | रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उसके पूरे परिवार को 14 दिन तक सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है | वहीं नगरनौसा बाजार समेत 3 किलोमीटर को सेनेटाइज किया जा रहा है |