December 23, 2024

न्यूज नालंदा – बहू के स्वागत समारोह से पहले घर में हो गयी भीषण चोरी …

0

राज – 9334160742 

सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं-बॉलीपर मोहल्ला निवासी योगी विश्वकर्मा का परिवार घर में ताला लगाकर शादी समारोह में गया था। इसी दौरान चोरों ने घर से पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। शनिवार की सुबह परिवार वापस लौटा तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना से परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।

पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे अभय की शादी थी। घर में ताला लगाकर पूरा परिवार शादी के लिए फतुहा गया था। वहां से लौटने पर मेन गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गये। सारा सामान बिखरा था। चोरों ने कमरों का ताला तोड़ दिया था। अलमारी को तोड़कर करीब दो लाख रुपये नगद, ढाई लाख के जेवर व अन्य सामान चुरा लिये। अंदेश जताया कि चोर छत के रास्ते किचेन की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। रुपये बेटे के रिसेप्शन के लिए रखे थे। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सूचना मिली है। घटनास्थल की जांच की गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed