• November 20, 2025 5:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहर के चाइना मार्केट के लगी भीषण आग, 11 दुकानें चपेट में, लाखों का नुकसान  …

ByReporter Pranay Raj

Nov 16, 2024

राज – 9334160742 

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित चाइना मार्केट में बिजली की चिंगारी से लगी आग 10 दुकानों को चपेट में ले ली। मार्केट तीन मंजिला है। ऊपरी तल्ले पर बैंक व अन्य संस्थान है। मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में देरी होने पर दूसरे फ्लोर में भी आग फैल सकती थी। घटना में पांच दुकानें खाक हो गईं। जिसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ित नुकसान के आकलन में जुटे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह की सैर पर निकले लोगों ने मार्केट से धुआं का गुब्बार निकलता देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस व अग्निशमन को दी गई। देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर के दस दुकानों में फैल गई। लोगों की मानें तो बिजली पोल के बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। जिसके बाद दुकनों में फैल गई। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।